Poems on br ambedkar biography in hindi
10 lines on dr b.r. ambedkar in english
Poems on br ambedkar biography in hindi.
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर विशेष कविता / डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कविता / Dr Bhimrao Ambedkar Poem In Hindi
Dr Bhimrao Ambedkar Poem In Hindi – यह प्रेरक कविता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में है।
आज धरती पर उतरा है एक तारा, अंबेडकर प्यारा।
क्यों न झूमे यह मेरा मन, आज है ये मगन,
घड़ी खुशियों की देखों आ आई है, आप को बेटे की बधाई है।
धरा स्वर्ग का रूप धरे जब, सब साक्षर हो जाएंगे,
हम शब्दों के पंख लगाकर तारों तक उड़ जायेंगे।
अब न सहेगे जुल्म तुम्हारा, सर न कभी झुकाएंगे,
हम कों दबाने वालो सुन लो, तुमसे अब टकराएंगे ।
कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम उनका अविराम है
उनकी विजय सुनिश्चित है, घोषित यह परिणाम है।
काल चक्र के माथे पर जो पौरुष की भाषा लिखते हैं,
उनकी मृत्यु कभी न होती, केवल मरते दिखते हैं।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की शान बताने वाली कविता – Bhimrao ambedkar Poem in hindi
भारत देश की धरती पर, ऐसा भी दौर आया था।
सर पर किसी दलित के, छत का ना साया था।
हुआ था जुल्म डगर डगर पर संग उसके, मगर